. लेट-लतीफ अधिकारी-कर्मचारियों की कटेगी पगार

 कल्याण: कल्याणडोंबिवली मनपा आयुक्त डॉविजय सूर्यवंशी ने बुधवार को मुख्यालय के अन्य विभागों में दौरा किया और 10 बजे के बाद आने वाले कर्मचारीअधिकारियों के देरी से आने की खबर भी ली। उन्होंने आदेश दिया कि जो देरी से काम पर आएगा, उसकी पगार काटी जाएगी। बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे के करीब 30 फीसद कर्मचारी और अधिकारी देरी से आए थे।