मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादी अजमल कसाब को पकड़ने वाले 14 पुलिसकर्मियों को वन रैंक प्रमोशन देने की घोषणा 12 साल बाद की है। बुधवार को विधानसभा के बाहर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसकी घोषणा की। यह आतंकी हमला 2008 में हुआ था। अब 12 साल बाद सरकार ने कसाव को जिंदा पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों के साहस और शौर्य को देखते हए यह प्रमोशन देने का फैसला लिया है। देशमुख कहा कि 26/11 हमले के दौरान शहीद तुकाराम ओंबले सहित 14 पुलिसकर्मियों ने मिलकर कसाब को पकड़ने में कामयाबी हासिल थी। सरकार ने यह फैसला लिया है कि साहस दिखाने वाले इन सभी 14 पुलिसकर्मियों को वन रैंक का प्रमोशन दिया जाएगा।
पुलिसकर्मियों को पलिस एक रैंक प्रमोशन
• Toshi Kanchan