वसई : वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कामन इलाके में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक कम्पनी से लगभग 19 लाख का कॉपर चोरी कर लिया। कम्पनी मालिक की शिकायत पर पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गोरेगांव स्थित दिंडोशी निवासी युगांदर निवृति सावलकर (28की कामन - भिवंडी रोड, पोमन,डोंगरीपाडा सना इंडस्ट्रियल इस्टेट नामक कंपनी है। सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने कंपनी के गेट का ताला तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया और लगभग 19 लाख 32 हजार रुपये का कॉपर चोरी कर लिया। मंगलवार सुबह जब कंपनी में काम करने वाले लोग आए, तब पता चला कि गोदाम से सारा कॉपर चोरी हुआ है।
वसई में कंपनी से 19 लाख का माल चोरी