भाईंदर के न्यू गोल्डन नेस्ट में 100 कमरे का बना सेंटर
मीरा-भाईंदरः भाईंदर पूर्व के न्यू गोल्डन नेस्ट क्षेत्र की एक 22 मंजिला इमारत में क्वारंटाइन कक्ष की शुरुआत की खबर के साथ ही में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था। क्वारंटाइन कक्ष की शुरुआत के विरोध और विभिन्न प्रकार अफवाहों के बीच आखिरकार आयुक्त चंद्रकांत डांगे 100 क्वारंटाइन कक्ष की शुरुआत कर दी है। मिलेंगी तमाम सुविधाएं गुरुवार को आयुक्त डांगे ने क्वारंटाइन कक्ष का दौरा किया और उसके पूरी तरह से तैयार होने की घोषणा कीक्वारंटाइन कक्ष में एक बेड, स्वतंत्र टॉयलेट-बाथरूम, टीवी, अखबार और अन्य जरूरी सुविधाएं होंगी। स्थानीय लोगों का विरोध क्वारंटाइन कक्ष की शुरुआत के साथ ही इमारत के आसपास के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विधायक गीता जैन के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने काफी लोग पहुंच गए थे। प्रदर्शनकारियों की बढ़ती तादात को देखते हुए आखिर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।