कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कल्याण में एक वर-वधु ने सामान्य तरीके से घर में ही शादी की। इस दौरान सिर्फ परिवार के ही लोग शामिल हुए। पेशे से वकील रूपेश जाधव और प्रियंका ने मास्क लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया। दोनों ने तय दिन से दो दिन पहले शादी की है।
घर में मास्क लगाकर की शादी